भारत पर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा ‘तबाही और महाविनाश’ आतंकवादियों को प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिलने पहुंचे हैं. जहां इन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को बधाई दी. साथ ही आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के आकाओं को अब समझ जाना चाहिए कि भारत की ओर नजर उठाने का बस एक ही अंजाम होगा, तबाही और महाविनाश.

By Neha Kumari | May 13, 2025 4:43 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिलने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां जवानों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया और फोटो भी खींचवाई. जिसके बाद दोपहर को 3:30 बजे प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों की बधाई दी. साथ ही आतंकवादियों के विरुद्ध बयान देते हुए कहा कि आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का बस एक ही अंजाम होगा, तबाही और महाविनाश.

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया. इसके तहत भारत द्वारा चुन-चुनकर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया.