PM Modi Putin Talk: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किया पीएम मोदी को फोन, अलास्का में ट्रंप के साथ हुई मीटिंग की दी जानकारी

PM Modi Putin Talk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया. फोन पर राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अलास्का में ट्रंप के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में पुतिन के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद भी किया. पुतिन से पीएम मोदी ने रूस यूक्रेन युद्ध पर कहा कि भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है.

By Pritish Sahay | August 18, 2025 6:31 PM

खास बातें

  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को फोन कर अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बैठक की जानकारी दी.
  • पीएम मोदी ने यूक्रेन के साथ संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान संबंधी भारत के रुख पर अपनी बात दोहराई.
  • पीएम मोदी ने कहा- भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की हमेशा अपील की है

PM Modi Putin Talk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज यानी सोमवार (18 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को अलास्का में 15 अगस्त को हुई बैठक की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को फोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद. भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है. मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं.”

https://twitter.com/narendramodi/status/1957410517053477314

साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की बात दोहराई. पीएम मोदी ने कूटनीति और संवाद के जरिए इस युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर दिया. इस दौरान पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया. इसके अलावा भी दोनों नेताओं ने कई और मुद्दों पर चर्चा की. बता दें इस साल के अंत में राष्ट्रपति पुतिन भारत दौरे पर आ सकते हैं.

15 अगस्त को पुतिन ने ट्रंप के साथ की थी मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के साथ अलास्का में अहम बैठक की थी. बैठक में अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में युद्ध विराम पर काफी देर चर्चा की थी. हालांकि अभी इस दिशा में कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. युद्ध अभी भी जारी है. रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीद पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया था. जिसमें 25 फीसदी टैरिफ ट्रंप ने बतौर जुर्माना लगाया है.

Also Read: Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन को टक्कर, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार का नाम आया सामने