कोरोना महामारी पर बोले पीएम मोदी- आपने को खोने का दर्द महसूस करता हूं, देशवासियों से वैक्सीन लेने की अपील

प्रधानमंत्री की इस योजना के जरिये किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है. इसे चार-चार महीने की अवधि में 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में दिया जाता है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, आज बंगाल के लाखों किसानों तक योजना की पहली किस्त पहुंची है. आज अक्षय तृतिया का पावन पर्व है, कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है और आज ही करीब 19 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 12:56 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधी योजना के तहत करीब 19 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किये. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले, देश के हालात और वैक्सीन से बचाव के उपायों का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री की इस योजना के जरिये किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है. इसे चार-चार महीने की अवधि में 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में दिया जाता है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, आज बंगाल के लाखों किसानों तक योजना की पहली किस्त पहुंची है. आज अक्षय तृतिया का पावन पर्व है, कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है और आज ही करीब 19 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं.

Also Read: रूस की वैक्सीन में क्या है खास, दूसरी वैक्सीन से कितना अलग, क्या वैक्सीन पर कभी उठे हैं सवाल ?

प्रधानमंत्री ने कोरोना की मुश्किल चुनौतियों के बीच किसानों की तारीफ करते हुए कहा, किसानों ने कृषि और बागवानी में रिकॉर्ड उत्पादन किया है, वहीं सरकार भी हर साल MSP पर खरीद के नये रिकॉर्ड बना रही है.

प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण का जिक्र करते हुए कहा, 100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है. हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है. हमने बहुत से अपनों को खोया है, जो कष्ट देशवासियो ने सहा है,अनेको लोग जिस दर्द से गुजरे है, तकलीफ से गुजरे है, मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं.

Also Read: गंगा के बाद अब यमुना में भी मिलने लगे हैं शव, आर्थिक तंगी, डर और ग्रामीण इलाकों में हो रही मौत बढ़ा रही है इन नदियों में शवों की संख्या

प्रधानमंत्री ने वैक्सीन के महत्व का जिक्र करते हुए कहा, मुफ्त में वैक्सीनेशन हो रहा है जब भी मौका मिले आप वैक्सीन जरूर लगवा लें. बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका. केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेज़ी से टीका लग पाए. देशभर में अभी तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version