‘अब पंचायतों से भी उठती है CBI जांच की मांग’, सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में बोले पीएम मोदी

PM मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जाचं ब्यूरो के Diamond Jubilee के जयंती समारोह का उद्घाटन किया इस मौके पर पीएम मोदी ने डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया. PM मोदी ने कहा,' देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में सीबीआई ने 60 वर्ष का सफर पूरा किया है.

By Abhishek Anand | April 3, 2023 2:28 PM

PM मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जाचं ब्यूरो के Diamond Jubilee के जयंती समारोह का उद्घाटन किया इस मौके पर पीएम मोदी ने डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया. PM मोदी ने शिलांग, नागपुर और पुणे में CBI के नवनिर्मित कार्यालय परिसर का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया.

60 दशकों में सीबीआई ने बनाई अपनी अलग पहचान 

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा ‘देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर आपने (CBI) पूरा किया है. ये 6 दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं। आज यहां CBI के मामलों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट का संग्रह भी जारी किया गया है. ये CBI के बीते वर्षों के सफर को दिखाता है.’


CBI की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त कराना-पीएम मोदी

उन्होंने कहा, मुख्य रूप से CBI की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है. भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता. भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है. भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है. पिछले 6 दशक में CBI ने Multi Dimensional और Multi Disciplinary जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है. महानगर से लेकर जंगल तक CBI को दौड़ना पड़ रहा है.

अब पंचायतों से भी उठती है CBI जांच की मांग- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, CBI ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है. आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला CBI को दे देना चाहिए. लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर CBI को दे दो. यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए. न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है.

जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलता-पीएम मोदी

जब भाई-भतीजावाद और परिवारवाद बढ़ता है, तो समाज का, राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है। जब राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है तो विकास प्रभावित होता है. जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते. वहां सिर्फ एक विशेष ecosystem ही फलता-फूलता है. भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है।

Next Article

Exit mobile version