PM Modi in Dhar : परमाणु धमकियों से नहीं डरता भारत, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश

PM Modi in Dhar : अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार पहुंचे पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ये नया भारत है जो परमाणु धमकियों से नहीं डरता. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि धार में देश का सबसे बड़ा एकीकृत टेक्सटाइल पार्क उद्योग जगत को नई ऊर्जा और किसानों की उपज को उचित मूल्य प्रदान करेगा.

By Amitabh Kumar | September 17, 2025 1:11 PM

PM Modi in Dhar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले में एक रैली में कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी पैड ध्वस्त कर दिए. हमारे सैनिक एक झटके में पाकिस्तान को घुटनों पर ले आए. यह नया भारत है और परमाणु धमकियों से नहीं डरता.

वीर जवानों ने पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मां की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर छीनने की कोशिश की थी. इसके जवाब में हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकियों के कैंप नष्ट कर दिए. हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया. उन्होंने बताया कि कल ही एक पाकिस्तानी आतंकी दुनिया के सामने अपना हाल रोते हुए सुना रहा था. पीएम ने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी के परमाणु हथियारों की धमकी से डरता नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धार में देश का सबसे बड़ा एकीकृत टेक्सटाइल पार्क उद्योग जगत को नई ऊर्जा और किसानों की उपज को उचित मूल्य प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें : PM Modi in MP : मध्य प्रदेश के धार पहुंचे पीएम मोदी, जन्मदिन पर अलग अंदाज में आए नजर