PM Modi को NDA सांसदों ने संसद में विजय हार पहनाकर किया सम्मान

PM Modi In Parliament: पीएम मोदी को NDA सांसदों ने संसद में विजय हार पहनाकर सम्मानित किया. संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार को Bihar में NDA की जीत का शिल्पकार बताया गया और सांसदों को जनता के कल्याण के लिए काम करने की सलाह दी गई.

By Ayush Raj Dwivedi | December 9, 2025 1:39 PM

PM Modi In Parliament: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद मंगलवार को संसद भवन परिसर में सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया. संसदीय दल की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा और संजय झा ने पीएम मोदी को विजय का हार पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया. बता दें कि इस वक्त संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है.

बैठक में कौन-कौन रहा शामिल

बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. जेडीयू नेता संजय झा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री को माल्यार्पित कर समारोह को और खास बनाया.

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया NDA की जीत का शिल्पकार

एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में गठबंधन की प्रचंड जीत के पीछे नीतीश कुमार का योगदान अहम है. उन्होंने सांसदों से बजट पर फीडबैक देने और अपने संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने बैठक में कहा, “बड़ी जीत के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है”, और सभी सांसदों को जनता के कल्याण के लिए और अधिक उत्साह के साथ काम करने की सलाह दी.

कल भी NDA नेताओं ने पीएम से की थी मुलाकात

सोमवार को बिहार से आए एनडीए नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य में गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी थी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने नेताओं को जनता के कल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी.

बिहार में एनडीए को मिली है बंपर जीत

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने शानदार जीत हासिल की. गठबंधन को कुल 202 सीटें मिलीं थी. बीजेपी को 89 सीटें जेडीयू 85 सीटें एलजेपी (रामविलास) 19 सीटें हम (सेक्युलर) 5 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिली थी.