PM Modi Birthday: ट्रंप ने किया पीएम मोदी को फोन, जन्मदिन की दी बधाई, ट्रेड पार्टनरशिप पर कही यह बात

PM Modi Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी. पीएम मोदी ने लिखा कि उनके मित्र और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कॉल कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि 'आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध हूं.'

By Pritish Sahay | September 17, 2025 12:14 AM

PM Modi Birthday: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. फोन पर दोनों नेताओं ने  भारत-अमेरिका ट्रेड डील और यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी बात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा “मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं.” ट्रंप ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए फोन किया. यह फोन प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन से एक दिन पहले आया.

ट्रेड डील पर जारी है बातचीत

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ऐसे समय में फोन किया है, जब भारत और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरु हो गई है. मंगलवार (16 सितंबर) को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच 7 घंटे लंबी मैराथन मीटिंग हुई थी. बैठक के बाद दोनों देश के प्रतिनिधियों ने बैठक को काफी सकारात्मक कहा है. अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही. भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने नयी दिल्ली में आयोजित एक-दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा की.