PM Modi Birthday: पुतिन के विश के बाद आया पीएम मोदी का खास मैसेज, भारत-रूस रिश्ते और यूक्रेन युद्ध पर हुई बड़ी बात  

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके फोन कॉल और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा  "मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है."

By Pritish Sahay | September 17, 2025 8:36 PM

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. रूसी राष्ट्रपति की बधाई पर पीएम मोदी ने धन्यवाद किया है. बुधवार को रूस के राष्ट्रपति ने फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा “मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन आपको धन्यवाद. हम अपनी विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने को तैयार है.”

दोनों देशों के रिश्ते काफी गहरे- पीएम

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह शुभकामना दोनों देशों के गहरे रिश्तों को दिखाती है. पीएम मोदी ने कहा हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे.

यूक्रेन युद्ध खत्म करने के पक्ष में भारत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से कहा है कि  भारत रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान में हर संभव मदद के लिए तैयार है. भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तरीके से समस्या का समाधान निकले.  भारत और रूस की दोस्ती काफी पुरानी है. रूस शुरू से ही भारत का सबसे बड़ा मददगार रहा है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन और भारत के पीएम मोदी के रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. हाल में ही एससीओ सम्मेलन में दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी.

दुनिया भर के कई नेताओं ने दी पीएम मोदी को बधाई

रूस के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों के नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. 

Also Read: PM Modi Birthday: “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ, 2 अक्टूबर तक जिले भर में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर