Petrol-Diesel Price today: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर, जानिए अपने शहर का भाव

Petrol-Diesel Price today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भले ही उत्तर-चढ़ाव हो रहे हैं लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. महानगरों में सबसे सस्ता पेट्रोल चेन्नई में तो सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में बिक रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 9:24 AM

Petrol-Diesel Price today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उत्तर-चढ़ाव जारी है लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है. भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने आज शनिवार 20 नवंबर को भी पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. हालांकि महानगरों के साथ- साथ कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर देखा जा रहा दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल के भाव 107.06 और डीजल 90.70 रुपए प्रति लीटर है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के आज 20 नवंबर के अपडेट के अनुसार

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर हैं

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर हैं

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर हैं

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं

सभी महानगरों की तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है. महानगरों में चेन्नई में सबसे सस्ता पेट्रोल बिक रहा है. तो वहीं, दिल्ली में सबसे सस्ता डीजल बिक रहा है.आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने नवंबर की शुरुआत में पेट्रोल पर एक्साइज में 5 तो डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती का एलान किया था जिसके बाद कई राज्यों ने भी वैट में कटौती की थी. जिसके बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट हुई थी.

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार पर पेट्रोल डीजल की कीमतों को हर दिन अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इन कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमत तय करते हैं. जो सुबह 6 बजे अपडेट होता है. ऐसे में आप भी एक sms के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमतों का पता लगा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.

Next Article

Exit mobile version