Lockdown : पेटीएम ने रोजाना 75 हजार मजदूरों को भोजन कराने के लिये केवीएन फाउंडेशन से मिलाया हाथ

पेटीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराने के लिये केवीएन फाउंडेशन से हाथ मिलाने की घोषणा की. कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके तहत वह मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में रोजाना 75 हजार मजदूरों को भोजन कराएगी

By Mohan Singh | April 8, 2020 3:34 PM

मुंबई : पेटीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराने के लिये केवीएन फाउंडेशन से हाथ मिलाने की घोषणा की. कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके तहत वह मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में रोजाना 75 हजार मजदूरों को भोजन कराएगी

पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पांडेय ने कहा, ‘‘इस लॉकडाउन (बंद) के कारण दिहाड़ी मजदूरों की कमाई प्रभावित हुई है. हम उनकी मदद करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य भूखे न रहें.

केवीएन फाउंडेशन के साथ भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. केवीएन फाउंडेशन ने 27 मार्च करे बेंगलुरू में ‘फीड माय सिटी’ मुहिम की शुरुआत की है.

इसके तहत शुरुआत में 500 ऐसे लोगों को भोजन कराया जा रहा है, जिनकी आय लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है. फाउंडेशन का लक्ष्य अगले कुछ सप्ताह में 30 लाख लोगों को भोजन कराने का है.

बता दें, सरकार के द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित करने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. बंद के शुरूआती दिनों में इसके चलते ही दिहाड़ी मजदूरों ने दिल्ली,नोएडा, और मुंबई जैसे शहरों से पलायन करना शुरू कर दिया.लेकिन उन मजदूरों के पास अब कोई काम न होने के कारण उनकी कोई आय भी नहीं हो पा रही थी.इसको ध्यान में रखकर समाज सेवी और उधोग जगत के लोग मदद करने के लिए आगे आ रहे है.

Next Article

Exit mobile version