Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से होगा शुरू, पुराने भवन में होंगी बैठकें

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बताया कि संसद का शीतलाकीन सत्र 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चरोगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें आयोजित की जायेंगी.

By Piyush Pandey | November 19, 2022 9:45 AM

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होगी. केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमृत ​​काल के दौरान चल रहे सत्र में विधायी कार्य और अन्य विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है. वहीं, रचनात्मक बहस होने की उम्मीद है.

सत्र के दौरान होंगी 17 बैठकें

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बताया कि संसद का शीतलाकीन सत्र 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चरोगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें आयोजित की जायेंगी. जोशी ने आगे कहा, अमृत काल के बीच चलने वाले इस सत्र के दौरान विधायी कार्यों की चर्चा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि संसद में इस सत्र के दौरान रचनात्मक बहस होने की उम्मीद है.

पुराने संसद भवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन

जोशी नें पुराने संसद भवन की तस्वीर को साझा करते हुए यह जानकारी दी है. वहीं, मिल रही जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र का आयोजन पुराने संसद भवन में होने की संभावना है. बताते चले कि नए संसद भवन का भी उद्घाटन दिसंबर महीने में भी होने की संभावना है. नए संसद भवन का निर्माण लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री जोशी इन दिनों भाजपा की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत हैदराबाद में हैं.

Also Read: UP Cabinet: योगी कैबिनेट में नई पर्यटन नीत‍ि को मंजूरी, 5 दिसंबर से शुरू होगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

शीतकालीन सत्र में देखा गया बदलाव

आमतौर पर शीतकलीन सत्र का आयोजन नवंबर में शुरू किया जाता रहा है. लेकिन 2014 के बाद से ऐसा कई दफा देखा गया है कि शीतकालीन सत्र दिसंबर महीन में आयोजित किए गए हैं. बताते चले कि शीतकालीन सत्र के दौरान करीब 20 बैठकें आयोजित की जाती रही हैं.

Next Article

Exit mobile version