Vande Mataram : कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् पर समझौता किया, बोले पीएम मोदी
Vande Mataram : प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरा होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया और 1975 में लगाए गए आपातकाल का जिक्र किया.
Vande Mataram : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरा होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि वंदे मातरम् का स्मरण करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. हम ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम के 100 साल हुए थे तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया था. राष्ट्रीय गीत की रचना के 150 साल पूरे हुए, यह पुराने गौरव को पुन:स्थापित करने का समय है.
#wintersession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 8, 2025
PM @narendramodi speaks in the Lok Sabha during the special discussion on 150 years of National Song ''Vande Mataram''.#ParliamentWinterSession2025 @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker @PMOIndia
Watch Live : https://t.co/16ABiCqhz5 pic.twitter.com/6KoY4nMPrd
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे मातरम स्वतंत्रता आंदोलन का स्वर बन गया था. हर भारतीय का संकल्प बन गया था.
‘वंदे मातरम्’ के 50 वर्ष पूरे हुए थे, तब देश ब्रिटिश शासन में था : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब ‘वंदे मातरम्’ के 50 वर्ष पूरे हुए थे, तब देश ब्रिटिश शासन में था. इसके 100 वर्ष होने पर भारत आपातकाल की गिरफ्त में था और कई देशभक्त जेलों में बंद थे. जिस गीत ने आजादी की लड़ाई को प्रेरणा दी, उसी समय देश एक काले दौर से गुजर रहा था. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होना हमारे गर्व और इतिहास को दोबारा याद करने का एक बड़ा अवसर है. यह गीत 1947 में आजादी दिलाने में लोगों के मन में देशभक्ति जगाने वाली सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "… When Vande Mataram completed 50 years, India was under British rule. When Vande Mataram completed 100 years, India was in the clutches of Emergency… At that time, the patriots were imprisoned. When the song that inspired our freedom… pic.twitter.com/Kww4ewc6wM
— ANI (@ANI) December 8, 2025
अंग्रेजों को वंदे मातरम् पर प्रतिबंध लगाने के लिए होना पड़ा मजबूर
पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल को बांटा था, लेकिन वंदे मातरम् चट्टान की तरह खड़ा रहा और एकता की प्रेरणा दी. अंग्रेजों को वंदे मातरम् पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने इसके प्रकाशन और प्रचार को रोकने के लिए कानून बनाए. वंदे मातरम् के साथ पिछली सदी में अन्याय क्यों हुआ, विश्वासघात क्यों हुआ?
VIDEO | Debate over Vande Mataram: Speaking in Lok Sabha, PM Modi (@narendramodi) says, "Congress compromised on Vande Mataram and, as a result, had to accept the decision of the country’s partition. Congress’ policies have remained the same, and after years, the INC has now… pic.twitter.com/xx3KXOxqCn
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् पर समझौता कर लिया और इसके टुकड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम् पर समझौता किया था और इसी वजह से देश के विभाजन का फैसला स्वीकार करना पड़ा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां तब जैसी थीं, वैसी ही आज भी हैं और समय के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस अब “MMC” बन गई है. मोदी ने आरोप लगाया कि आज भी कांग्रेस और उसके समर्थक वंदे मातरम् को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं.
