Parliament : महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार पर काबू के लिए लिए राज्यसभा में निजी विधेयक पेश

Parliament Live Update लोकसभा में रेलवे बजट पर चर्चा शुरू हो गया है. चर्चा की शुरूआत कांग्रेस नेता अधीर रजन चौधरी ने किया. चौधरी ने कहा कि रेलवे की स्थिति बहुत खराब है. इससे पहले कि रेलवे का बारह बज जाये, संसद इसपर 12 बजे तक चर्चा करें.

By AvinishKumar Mishra | March 13, 2020 5:44 PM

मुख्य बातें

Parliament Live Update लोकसभा में रेलवे बजट पर चर्चा शुरू हो गया है. चर्चा की शुरूआत कांग्रेस नेता अधीर रजन चौधरी ने किया. चौधरी ने कहा कि रेलवे की स्थिति बहुत खराब है. इससे पहले कि रेलवे का बारह बज जाये, संसद इसपर 12 बजे तक चर्चा करें.

लाइव अपडेट

परिवार के भीतर महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार पर काबू के लिए लिए राज्यसभा में निजी विधेयक पेश नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) परिवार के भीतर व्यभिचार संबंधी अपराधों और परिवार के भीतर महिलाओं के साथ होने वाले यौन दुर्व्यवहार पर काबू के लिए निजी विधेयक सहित 10 गैर सरकारी विधेयक शुक्रवार को राज्यसभा में पेश किए गए. बीजद सदस्य सस्मित पात्रा ने परिवार के भीतर संबंधी अपराध और परिवार के भीतर महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार (निवारण) विधेयक, 2020 पेश किया. इस विधेयक में परिवार के भीतर संबंधी अपराधों को परिभाषित करने और ऐसे मामलों में दंड के लिए विशेष प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है.

केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने मांग की कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए संसद का सत्र छोटा कर दिया जाये.

रेलवे की एक हेल्पलाइन नंबर

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पहले रेलवे के कई हेल्पलाइन नंबर थे, लेकिन हमने इसमें बदलाव किया और अब एक ही हेल्पलाइन है जहां हर समस्या के लिए फोन किया जा सकता है.

रेलवे राजस्व वसूलने में फेल्योर

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रेलवे की स्थिति बहुत खराब है. इससे पहले कि रेलवे का बारह बज जाये संसद इसपर 12 बजे तक चर्चा करें.

कांग्रेंस सांसद की नजरबंदी पर लोकसभा में हंगामा

लोकसभा में कांग्रेस सांसद की नजरबंदी पर लोकसभा में हंगामा जारी है. कांग्रेस सांसदों ने इस मामले में गृहमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की

21 राज्यों में प्लास्टिक बैन

लोकसभा में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में 21 राज्यों ने प्लास्टिक बैन कर दिया है.

राज्यसभा में उठा जातिगत जनगणना की मांग

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा में जातिगत जनगणना कराने की मांग उठायी. पार्टी सासंद विश्वभंर निषाद ने कहा कि देश में 54 प्रतिशत ओबीसी जाति के लोग हैं, लेकिन उन्हें आबादी के हिसाब से सुविधा नहीं मिलती है.

राजद ने राज्यसभा में उठाया शिक्षक नियोजन का मुद्दा

राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा में पूरे देश में शिक्षक नियोजन का मुद्दा उठाया है. राजद की ओर से सांसद मनोज झा ने यह मुद्दा उठाया है.

यूपी पोस्टर का विवाद लोकसभा पहुंचा

कांग्रेस ने यूपी सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों के पोस्टर लगाने के खिलाफ लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

सांसद की नजरबंदी पर कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

कर्नाटक से सांसद रेवंत रेड्डी की नजरबंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

कोरोना के बारे में दे सकते हैं जानकारी

कैबिनेट बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कोरोना वायरस पर भारत की तैयारियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

नयी दिल्ली : आज संसद के दोनों सदनों में यस बैंक क्राइसिस का मुद्दा छाया रहेगा. लोकसभा में कल ही कांग्रेस इस मुद्दे पर बहस चाहती थी, लेकिन स्पीकर ने रोक दिया था. वहीं राज्यसभा में कांग्रेस बैंगलुरू में अपने मंत्रियों के साथ हुए बर्ताव को मुद्दा बनाकर सरकार को घेर सकती है. संसद LIVE UPDATE

Next Article

Exit mobile version