Budget Session 2023: राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछा सवाल, Adani के साथ PM का क्या रिश्ता?

Rahul Gandhi in Lok Sabha: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है. भारत जोड़ो यात्रा के शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज सुन रहे थे. मगर, हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें.

By Samir Kumar | February 7, 2023 2:49 PM

Rahul Gandhi in Lok Sabha: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें इस दौरान जनता की आवाज को बहुत गहराई से सुनने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है. शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज सुन रहे थे. मगर, हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें. राहुल गांधी ने कहा कि हमने हजारों लोगों से बात की. इनमें बुजुर्ग और महिलाओं शामिल थी. इस प्रकार से यात्रा हमसे बात करने लगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मुझे बहुत कुछ सुनने को मिला. सबसे ज्यादा जिन मुद्दों के बारे में लोगों ने मुझसे कहा, उनमें बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याएं प्रमुख हैं.

आर्मी पर थोपा गया अग्निवीर योजना

अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा, हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी. लेकिन, अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और गृह मंत्रालय द्वारा लाई गई है और इसे सेना पर थोपा गया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के युवा सत्तारूढ़ बीजेपी की बात से सहमत नहीं है कि युवाओं को अग्निवीर बनाने वाली योजना से उन्हें फायदा होगा. उन्होंने कहा, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और अनेक लोगों ने मुझसे कहा कि यह योजना आरएसएस और गृह मंत्रालय से आई है. यह योजना सेना से नहीं आई है. यह योजना सेना पर थोपी गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बहुत सारी बातें बोली गईं. लेकिन, अग्निपथ योजना के बारे में सिर्फ एक बार बोला गया और यह नहीं बताया गया कि यह योजना कहां से आई, किसने बनाई. उन्होंने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का नाम लेते हुए दावा किया कि यह योजना उन्होंने बनाई है.

पीएम से अडाणी का क्या रिश्ता?

राहुल गांधी ने दावा किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी और महंगाई जैसे शब्द एक भी बार नहीं आए. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश में जहां भी गए, हर जगह अडाणी नाम सुनने को मिला. भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह से जुड़े हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में उनके नाम का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैं देश में जहां-जहां गया, हर जगह एक ही नाम अडाणी सुनाई दिया. लोगों ने पूछा कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है.

Next Article

Exit mobile version