राजनाथ सिंह के सिंध वाले बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, ये रहा सबूत

Sindh May Return To India : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक दिन सिंध भारत में शामिल हो सकता है. उनके इस बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई है. जानें भारत के पड़ोसी ने क्या कहा.

By Amitabh Kumar | November 24, 2025 9:11 AM

Sindh May Return To India : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विभाजन होने के बावजूद सिंध का भारत से सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध बना हुआ है. उन्होंने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के शब्दों का जिक्र करते हुए कहा कि सीमा बदल सकती है और भविष्य में सिंध फिर भारत का हिस्सा भी बन सकता है. रक्षामंत्री के इस बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है. Ministry of Foreign Affairs – Pakistan @ForeignOfficePk नाम के एक्स हैंडल से एक लेटर जारी किया गया है. इस लेटर में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध प्रांत को लेकर दिए बयान की कड़ी निंदा करता है.

यहां देखें आखिर राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

1947 में भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान बना


रविवार को रक्षामंत्री ने सिंधी समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि सिंधी हिंदू (खासकर उनकी पीढ़ी के लोग) आज भी सिंध को भारत से अलग होने को स्वीकार नहीं कर पाए हैं. 1947 में भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान बना और सिंध क्षेत्र (जो सिंधु नदी के पास स्थित है) उसी समय पाकिस्तान का हिस्सा बन गया.

रक्षामंत्री के बयान से चिढ़ा पाकिस्तान

Ministry of Foreign Affairs के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के रक्षामंत्री के बयान की निंदा करता है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि राजनाथ सिंह की टिप्पणी खतरनाक सोच और हिंदुत्व विस्तारवादी मानसिकता को दर्शाती है. पाकिस्तान भारतीय रक्षा मंत्री के सिंध प्रांत से जुड़े बयान की कड़ी निंदा करता है, क्योंकि यह वास्तविक स्थितियों को चुनौती देता है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी मीडिया फैला रहा था भारतीय राफेल को मार गिराने का फेक न्यूज, राफेल विवाद में फ्रांस का बड़ा बयान