CDS Bipin Rawat की मौत पर पाकिस्तानी सेना ने जताया दुख, आमलोगों ने दी ये प्रतिक्रिया…

पाकिस्तानी सेना द्वारा जनरल बिपिन रावत की मौत पर शोक प्रकट करने के बाद आम पाकिस्तानी भी सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर शोक प्रकट कर रहे हैं और पाकिस्तानी सेना की इस इंसानियत पर उसकी तारीफ भी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 9:05 PM

CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से संवेदना प्रकट की गयी है. पाकिस्तानी सेना के अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से ट्‌वीट किया गया है कि जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा भारत के सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य लोगों की दुर्घटना में हुई मौत पर शोक प्रकट करते हैं.

पाकिस्तानी सेना द्वारा जनरल बिपिन रावत की मौत पर शोक प्रकट करने के बाद आम पाकिस्तानी भी सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर शोक प्रकट कर रहे हैं और पाकिस्तानी सेना की इस इंसानियत पर उसकी तारीफ भी कर रहे हैं.

पाकिस्तानी यूजर्स कह रहे हैं कि हम मानवता में विश्वास करते हैं और अगर हमारा पड़ोसी देश किसी त्रासदी को झेलकर दुखी है, तो हमें खुश नहीं होना चाहिए बल्कि उसके दुख से दुखी होना चाहिए.

  • पाकिस्तानी सेना ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया

  • जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक

  • पाकिस्तानियों ने कहा हम मानवता में विश्वास करते हैं

जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक

29 सितंबर 2016 को जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया था और वहां स्थित आतंकी शिविरों को नष्ट किया था और कई आतंकियों को मार गिराया था.

Also Read: CDS Bipin Rawat Death: बिपिन रावत, पत्नी और 11 अन्य की मृत्यु, प्रधानमंत्री समेत पूरे देश ने दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि आज दोपहर वायुसेना का एक हेलिकाॅप्टर क्रैश हो गया जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और कुल 14 लोग सवार थे. इन 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक अधिकारी का इलाज चल रहा है.

तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप हेलिकॉप्टर दुर्घटना हुई. वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घटना की जानकारी दी. सीडीएस विपिन रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. वायुसेना ने कहा दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version