पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में सेना के लांस नायक शहीद

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2020 10:08 AM

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा है. बार्डर पर उसकी ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है. गुरुवार की सुबह भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम लांस नायक करनैल सिंह है. इधर, भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा है. बार्डर पर उसकी ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है. गुरुवार की सुबह भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम लांस नायक करनैल सिंह है. इधर, भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Also Read: हाथरस गैंगरेप मामला : प्रियंका गांधी आज जाएंगी हाथरस, पीड़ित परिजनों से करेंगी मुलाकात, एसआइटी ने शुरू की जांच

बता दें, घाटी के दूसरी तरफ पाकिस्तान से लगातार गोलियां बरसायी जा रही हैं. इसी फायरिंग में लांस नायक शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गये. घायल जवान का नाम रायफलमैन विरेंद्र सिंह हैं. घायल जवान फुलहाल राजौरी के आर्मी अस्पताल में भर्ती है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से इलाके में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. बीते सोमवार को भी राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी और मोर्टार भी दागे गए थे. हालांकि, पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.

Also Read: कोरोना काल में ये सेलिब्रिटीज हुए कंगाल, कोई बेच रहा सब्जी, तो कोई कर रहा पेंट

बता दें, इस साल पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में 24 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है. सौ से ज्यादा घायल हो गए हैं. पाकिस्तान ने जनवरी महीने से लेकर अब तक ढाई हजार से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.

घुसपैठ की कोशिश ?

एलओसी पर पाकिस्तानी की ओर से अक्सर घुसपैठियों के लिए फायरिंग की की जाती है. पाकिस्तानी सेना अक्सर ईतंकियों को कवर देने के लिए फायरिंग करती है.

Post by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version