ओवैसी ने कसा तंज, कहा- जीने के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल रही, स्वास्थ्य मंत्री दें रहे हैं डार्क चॉकलेट खाने की सलाह

एआईएमआईएम (AIMIM) मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह के डार्क चॉकलेट वाले बयान पर तंज कसा है. ओवैसी ने कहा है कि लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं, और देश के स्वास्थ्य मंत्री डार्क चॉकलेट खाने की सलाह दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 11:09 AM
  • तूल पकड़ रहा है केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान

  • एआईएमआईएम मुखिया ओवैसी ने कसा तंज

  • कांग्रेस पहले ही उड़ा चुकी है बयान की खिल्ली

एआईएमआईएम (AIMIM) मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह के डार्क चॉकलेट वाले बयान पर तंज कसा है. ओवैसी ने कहा है कि लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं, और देश के स्वास्थ्य मंत्री डार्क चॉकलेट खाने की सलाह दे रहे हैं. ओवैसी ने कहा की- ‘जीने के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल रही और स्वास्थ्य मंत्री डार्क चॉकलेट खाने को कह रहे हैं’.

इससे पहले देश में कोरोना वैक्सीन की कमी और डोज के बीच गैप बढ़ाए जाने को लेकर भी असदुद्दीन ओवैसी मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं. अपने बयान में ओवैसी ने कहा था कि, महामारी की हालात को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के बदले वॉक इन वैक्सीनेशन शुरू कर देना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, सरकार के पास वैक्सीन की कमी हो गई है इसलिए डोज के बीच गैप बढ़ाया जा रहा है.

कांग्रेस ने भी बयान की उड़ायी थी खिल्लीः इससे पहले कांग्रेस ने भी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान की खिल्ली उड़ायी थी. कांग्रेस ने बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, लोग कोरोना से मर रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री डार्क चॉकलेट खाने की सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तो यहां तक कह दिया था कि, आपकी एमबीबीएस डिग्री असली तो है ना.

Also Read: जिंदगी की जंग हार गये शहीद भगत सिंह के भतीजे, कोरोना ने ले ली जान, सीएम अमरिंदर सिंह समेत कई लोगों ने जताया शोक

डॉ हर्षवर्धन सिंह ने क्या दिया था बयानः दरअसल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने तनाव कम करने के लिए डार्क चॉकलेट खाने की सलाह दी थी. गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने का साथ साथ इससे मरने वालों की संख्या में भी रिकार्ड बढ़ोत्तरी हो गई है.

Also Read: चित्रकूट जेल में फायरिंग मामलाः योगी सरकार ने की कार्रवाई, जेलर समेत जेल अधीक्षक सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई का भी आदेश, जानें पूरा मामला

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version