OTT Platforms : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की, नए नियमों पर हुई चर्चा

Information & Broadcasting Minister Prakash Javadekar Meeting With OTT Platforms केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (Digital News Publishers Association) के साथ एक बैठक की. इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने डिजिटल मीडिया के लिए नए नियमों पर चर्चा की. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने नए नियमों का स्वागत किया और कुछ सुझाव दिए है. जिसे नोट कर लिया गया हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 7:23 PM

Information & Broadcasting Minister Prakash Javadekar Meeting With OTT Platforms केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (Digital News Publishers Association) के साथ एक बैठक की. इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने डिजिटल मीडिया के लिए नए नियमों पर चर्चा की. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने नए नियमों का स्वागत किया और कुछ सुझाव दिए है. जिसे नोट कर लिया गया हैं.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बीते गुरुवार को अल्ट बालाजी, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, नेटफिलिक्स, जियो, जी5, वायकॉम 18, शेमारू और एमआइप्लेयर सहित विभिन्न ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफार्मों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की थी. उन्होंने बताया था कि सभी प्रतिनिधियों ने सरकार के नए दिशा निर्देशों का स्वागत किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि ओटीटी उद्योग मंच पर अनुभव को दर्शकों के लिए बेहतर बनाने की दिशा में मंत्रालय के साथ भागीदारी करेगा.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल समाचार मीडिया के लिए नए दिशा-निर्देशों को अधिसूचित किया था, जिससे उन्हें अपने विवरण सार्वजनिक करने और शिकायत निवारण प्रणाली रखने में आसानी होगी.

Also Read: नंदीग्राम मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, कहा- राकेश टिकैत बनना चाहती हैं ममता बनर्जी

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version