ओरैकल इंडिया के कंट्री हेड और पत्नी पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज, गुड़गांव में उनके आवास पर भेजा गया नोटिस

पुलिस ने बताया कि ओरैकल इंडिया के कंट्री हेड और उनकी पत्नी मीनू अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406, 420, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसने बताया कि सोमवार को गुड़गांव स्थिति उनके आवास पर नोटिस भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2021 7:08 PM

नई दिल्ली : दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार ओरैकल इंडिया के कंट्री हेड प्रदीप अग्रवाल और उनकी पत्नी मीनू अग्रवाल के खिलाफ ग्राहकों से धोखाधड़ी के आरोप केस दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के साख का हवाला देते हुए एक प्रोजेक्ट के नाम पर ग्राहकों से एडवांस के तौर पर मोटी रकम की वसूली की है.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ओरैकल इंडिया के कंट्री हेड और उनकी पत्नी मीनू अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406, 420, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसने बताया कि सोमवार को गुड़गांव स्थिति उनके आवास पर नोटिस भेज दिया गया है.

एजेंसी की खबर के अनुसार, ओरैकल के कंट्री हेड प्रदीप अग्रवाल की पत्नी मीनू अग्रवाल मैड्स क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड (MADS Creation Pvt Ltd) के नाम से एक इंटीयरियर फर्म चलाती हैं. मीनू अग्रवाल की इंटीरियर फर्म ने दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्र में अपने ग्राहकों से एडवांस के तौर पर मोटी रकम की वसूली की.

आरोप है कि कंपनी ने ग्राहकों से एडवांस की वसूली करने के बावजूद खराब क्वालिटी का काम किया और कुछ मामलों में तो फर्म ने काम भी पूरा नहीं किया. पुलिस ने बताया कि मैड्स क्रिएशन की इस धोखाधड़ी में ओरैकल कंपनी के कंट्री हेड और कंपनी के वरिष्ठ निदेशक प्रदीप अग्रवाल का भी बहुत बड़ा हाथ है.

पुलिस ने बताया कि प्रदीप अग्रवाल और उनकी पत्नी ओरैकल कंपनी की साख का इस्तेमाल करके ग्राहकों को फंसाने का काम करते थे. उसने बताया कि मीनू अग्रवाल कथित तौर पर ग्राहकों को यौन उत्पीड़न और हत्या करने की कोशिश के आरोपों में फंसाने की धमकी भी दिया करती थी.

समाचार एजेंसी एएनआई को जांच अधिकारी ने बताया कि हमने ओरैकल कंपनी से प्रदीप के ओहदे को लेकर संपर्क किया है. उसने अभी तक इसे स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन लिंक्डइन प्रोफाइल और दूसरी वेबसाइट्स के अनुसार आरोपी का ओरैकल इंडिया में वरिष्ठ निदेशक का ओहदा है.

Also Read: ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने भाजपा समर्थकों पर लगाया घर पर हमला करने का आरोप, नेमप्लेट पर पोत दी कालिख

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version