Omicron Coronavirus News LIVE: कोरोना से जंग में मिले नए हथियार, Covovax और Corabevax को मिली मंजूरी

Omicron News LIVE: देश में ओमिक्रॉन के मामले 650 के पार चले गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक कुल 167 मामले हो गए हैं. वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 165 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर आज स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 2:20 PM

मुख्य बातें

Omicron News LIVE: देश में ओमिक्रॉन के मामले 650 के पार चले गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक कुल 167 मामले हो गए हैं. वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 165 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर आज स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक कर सकते हैं.

लाइव अपडेट

गोवा के पूर्व सीएम कोरोना पॉजिटिव

गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करने की सलाह दी है.

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान कर दिया है

टीएमसी सांसद कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल से टीएमटी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण का पता लगने के बाद फिलहाल होम आइसोलेशन पर हैं.

भारत में कोरोना से जंग में मिले नए हथियार

भारत में कोरोना को हराने के लिए 3 कोरोना वैक्सीन को आज मंगलवार को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा कि COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करना के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ही दिन में एक ही दिन में 3 वैक्सीन को स्वीकृतियां दी हैं.

- CORBEVAX वैक्सीन

- कोवोवैक्स वैक्सीन

- एंटी-वायरल दवा मोलनुपिराविर

इनका इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग किया जा सकेगा.

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने डराने लगा है. संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत दर से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की चिंता कोरोना के नये सेंटर प्वाइंट बने कोडरमा को लेकर है, क्योंकि यहां राज्य के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 179 हो गये हैं. रांची जिले का एक्टिव केस 174 पर आ गया है. सोमवार को कोडरमा में रिकॉर्ड 63 नये संक्रमित, रांची में 38 और पूर्वी सिंहभूम में 13 नये संक्रमित मिले हैं.

21 राज्यों तक फैला 'ओमिक्रॉन'

देश में ओमिक्रॉन के रोजाना आंकड़े डराने लगे हैं. मंगलवार यानी आज ओमिक्रॉन के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में आज ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आए हैं. वहीं, अब इसका संक्रमण 21 राज्यों तक फैल चुका है. सोमवार को 19 राज्यों तक ही इसका संक्रमण था. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 167 मामले जबकि दिल्ली में 165 मामले ओमिक्रॉन के आ

भारत में 75 हजार के करीब सक्रिय मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 6,358 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 6,450 ठीक हुए. सक्रिय मामले अभी 75,456 पर है. रिकवरी दर फिलहाल 98.40 फीसदी चल रही है.

बच्चों की वैक्सीन Covovax को मंजूरी देने की सिफारिश

सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी के एक एक्सपर्ट समिति ने सीरम की कोवोवैक्स के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है. इसे WHO की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. डीसीजीआई की मंजूरी के बाद इसे भारत के बाजार में उतारा जाएगा. बता दें कि कोविड-19 टीके कोवोवैक्स को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए तैयार किया है.

1 जनवरी  से रजिस्ट्रेशन शुरू

बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी की घोषणा के बाद अब 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. 1 जनवरी से कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.

देश में ओमिक्रॉन के मामले 578 के पार चले गए हैं. सोमवार को दिल्ली में सबसे अधिक कुल 142 मामले हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 141 मामले सामने आ चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ते मामले के बीच ओमिक्रॉन का खतरा देश के 19 राज्यों तक पहुंच चुका है. वहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर आज स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सुबह 11 बजे बैठक कर सकते हैं.

Posted By: Reetu Suman

Next Article

Exit mobile version