अब App पर देखें लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण

अब App पर देखें लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण. स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों पर कसा तंज- क्षेत्र की जनता को आप दिखा सकेंगे कि सदन में कैसा आचरण होता है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 8:59 PM

नयी दिल्ली: अगर आप संसद के कामकाज के बारे में जानकारी रखने में दिलचस्पी रखते हैं, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देखना चाहते हैं, तो आपको टेलीविजन चैनल से चिपके रहने की जरूरत नहीं है. डिजिटल इंडिया में संसद भी डिजिटल हो रहा है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को एक मोबाइल एप्लीकेशन (App) शुरू किये जाने की घोषणा की है, जिस पर सदन की कार्यवाही के लाइव टेलिकास्ट के साथ-साथ दैनिक कामकाज से जुड़े दस्तावेज भी देखे जा सकेंगे.

निचले सदन में स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से कहा, ‘आपके सुलभ उपयोग के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. इसके माध्यम से आप मोबाइल फोन या टैबलेट में संसद की कार्यवाही के प्रसारण के साथ साथ संसदीय पत्रों एवं महत्वपूर्ण संसदीय दस्तावेजों को देख सकते हैं.’

Also Read: पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए लोस अध्यक्ष ओम बिरला, कहा- नये सांसदों को बोलने का मिलेगा पूरा समय

लोकसभा के अध्यक्ष ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से संसदीय कार्यों से संबंधित सामग्रियों, विशेष रूप से आज के पत्र, कार्यवाही का सीधा प्रसारण, प्रश्न उत्तर, चर्चा, बुलेटिन भाग एक एवं बुलेटिन भाग दो, समितियों के कामकाज आदि का अवलोकन किया जा सकता है.

लोकसभा के अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि यह ऐप बेहद उपयोगी रहेगा. सदस्य इसे डाउललोड करें, ताकि वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को बता सकें कि संसद में किस तरह से कामकाज हो रहा है. किन-किन मुद्दों पर बहस हो रही है. जनकल्याण के लिए कौन-कौन सी योजनाएं आने वाली हैं.

ओम बिरला ने कहा कि आप संसद में हो रहे सदस्यों के आचरण को भी जनता के बीच ले जा सकते हैं. उनका इशारा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे की ओर था.

गौरतलब है कि लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा जारी है. हंगामे की वजह से मंगलवार को भी कामकाज बाधित हुआ.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version