Cold Wave Alert: ठिठुर गया आधा भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cold Wave Alert:कड़ाके की ठंड से आधा भारत ठिठुर रहा है. मध्यप्रदेश, दिल्ली और यूपी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है. बंगाल की खाड़ी के सिस्टम से तापमान और गिरा, IMD ने अलर्ट जारी किया है.

Cold Wave Alert: देश के कई हिस्सों में इस वक्त कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. पूरे मध्यप्रदेश, दिल्ली और यूपी सहित कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप तेज होता जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव से हवा का रुख बदलने के कारण ठंड में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर की स्थिति और गंभीर हो सकती है.

भोपाल, इंदौर, उज्जैन में शीतलहर का अलर्ट

राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.2°C दर्ज किया गया. इसी के आसपास का तापमान राजगढ़ में भी रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. ठंड के कारण सुबह और रात के समय जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. सड़कें सुनसान हैं और अधिकांश क्षेत्रों में कोहरा भी बढ़ने लगा है.

राजधानी दिल्ली में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप

राजधानी दिल्ली में ठंड ने अब दिन के समय भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक ठंड का यह रुख जारी रहेगा. सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

यूपी में भी बढ़ेगा ठंड

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में तेज गिरावट के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए शीतलहर अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में पारा और नीचे जा सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड और बढ़ने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ayush Raj Dwivedi

आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >