डिनर के बहाने बुलाया, ड्रिंक में नशा मिलाकर किया दुष्कर्म… NSUI अध्यक्ष उदित प्रधान गिरफ्तार
NSUI: एनएसयूआई ओडिशा अध्यक्ष उदित प्रधान को 19 साल की युवती से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में दुष्कर्म किया.
NSUI: कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के ओडिशा अध्यक्ष उदित प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर 19 साल की युवती के साथ बलात्कार का आरोप है. उदित प्रधान की गिरफ्तारी पीड़िता की शिकायत के बाद हुई है.
ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बलात्कार
पीड़िता की शिकायत के बाद मंचेश्वर थाने की पुलिस ने उदित को हिरासत में लिया गया. आज दोपहर में प्रधान को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि आरोपी ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किया है.
मार्च की घटना
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि NSUI के अध्यक्ष उदित प्रधान ने डिनर के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक पीने का ऑफर दिया, और उसने पी लिया. जिसके बाद होटल के रूम में बलात्करा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मार्च की बताई जा रही है.
कई धाराओं में मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत के आधार पर NSUI अध्यक्ष उदित प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 64 (1), धारा 123, धारा 296, धारा 74, धारा 351 (2) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
