UP News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बस सेवा शुरू, दिल्ली-गाजियाबाद की निर्भरता होगी कम
UP News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के 50 शहरों के लिए सीधी बस सेवा जल्द शुरू होने वाली है. यात्रियों को आसान, सस्ती और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी.
UP News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के संचालन का इंतजार सभी को है, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रदेश के लगभग 50 शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है. इससे खासतौर पर गौतम बुद्ध नगर के लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्हें अभी तक बस पकड़ने के लिए दिल्ली या गाजियाबाद जाना पड़ता था.
दिल्ली-गाजियाबाद पर निर्भरता होगी कम
गौतम बुद्ध नगर, जो देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है, वहां से पड़ोसी राज्यों और कई जिलों के लिए अभी तक सीधी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं. रोजाना हजारों लोग नौकरी, पढ़ाई और निजी कामों के लिए यात्रा करते हैं और उन्हें दिल्ली या गाजियाबाद जाकर बस पकड़नी पड़ती थी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी बस सेवाएं शुरू होने के बाद यह परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी और परिवहन निगमों के बीच समझौता
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के परिवहन निगमों के साथ समझौता किया है. UPSRTC ने नवंबर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ MoU साइन किया था. इसका उद्देश्य एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को आसान, सस्ती और सुरक्षित बस सुविधा प्रदान करना है.
इन शहरों से होगा सीधा कनेक्शन
UPSRTC की बसें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी. प्रमुख शहरों में शामिल हैं:
- उत्तराखंड: हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी
- हरियाणा: चंडीगढ़, पानीपत, अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, कुरुक्षेत्र, नारनौल
- उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन, आगरा, मेरठ, हापुड़, फर्रुखाबाद, शिकोहाबाद, हाथरस
यात्रियों को क्या-क्या मिलेगा फायदा
इन बस सेवाओं में साधारण और एसी बसों का विकल्प रहेगा. बसों का समय एयरपोर्ट की फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार रखा जाएगा, ताकि यात्रियों को लंबा इंतजार न करना पड़े. किराया भी रोडवेज के तय रेट के अनुसार किफायती रहेगा.
