Covid19 Fact Check: अब मास्क पहनना जरूरी नहीं? हाथ सैनिटाइज करने की अनिवार्यता भी खत्म!

Covid19 Relaxation Fact Check: सरकार ने मास्क न पहनने की छूट दे दी है. साथ ही कहा है कि बार-बार हाथ को धोना या सैनिटाइज करना भी अब जरूरी नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 4:20 PM

Covid19 Relaxation Fact Check: दो साल पहले जब चीन के वुहान शहर से निकलकर एक वायरस पूरी दुनिया में फैल गया. इसने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लिया. लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दी. भारत में भी कई लाख लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. इसकी तीन लहर आ चुकी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. हाथ सैनिटाइज करने की भी जरूरत नहीं.

मास्क न पहनने की छूट की खबर है भ्रामक

कहा जा रहा है कि सरकार ने मास्क न पहनने की छूट दे दी है. साथ ही कहा है कि बार-बार हाथ को धोना या सैनिटाइज करना भी अब जरूरी नहीं है. अगर आप तक भी यह समाचार पहुंची है और आपने इसे सही मान लिया है, तो स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें. आज यानी बुधवार (23 मार्च 2022) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उसने ऐसा कोई आदेश नहीं निकाला है.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया समेत कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मास्क पहनने और हाथ की स्वच्छता संबंधी नियमों में ढील की जो खबरें चल रही हैं, वह सही नहीं हैं. लोगों को कोविड19 के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. ऐसी किसी भी खबर पर ध्यान न दें. कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए फेस मास्क पहनते रहें और अपने हाथों को बराबर धोते रहें. सैनिटाइज करें, क्योंकि पूरी दुनिया में कोरोना की चौथी लहर ने कहर बरपा रखा है. भारत में भी चौथी लहर आ सकती है. इसलिए सावधानी बरतें. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें.

Also Read: Whatsapp में Viral मैसेज: अब नहीं होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, एमफिल भी होगा खत्म
भारत में तेजी से हो रहा है टीकाकरण

बता दें कि सरकार ने कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से पहले टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी है. साथ ही मोबाइल लैब भी शुरू किये जा रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. बता दें कि भारत में अब तक 181.89 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को लगायी जा चुकी है. कोरोना प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन किये जाने और वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले घटकर 23,087 रह गये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version