Triggered Insaan : रोस्टिंग में माहिर है निश्चय मल्हान, सालाना आय है 3 करोड़

ट्रिगर्ड इंसान यूट्‌यूब चैनल के 15.2 सब्सक्राइवर हैं. निश्चय मल्हान दो यूट्‌यूब चैनल चलाते हैं, एक जिसमें रोस्ट किया जाता है और दूसरा ट्रिगर्ड लाइव इंसान है, जिसमें निश्चय गेमिंग करते हैं, इसपर सब्सक्रावर्स की संख्या 8.49 मिलियन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 8:42 PM

ट्रिगर्ड इंसान आज के समय में काफी फेमस यूट्‌यूब चैनल है. इसे चलाने वाले यूट्‌यूबर का असली नाम निश्चय मल्हान है. इस यूट्‌यूब चैनल पर किसी ट्रेडिंग टाॅपिक पर व्यंग्य किया जाता है जिसे यूट्‌यूब की भाषा में रोस्ट करना कहते हैं.

ट्रिगर्ड इंसान के 15.2 M सब्सक्राइवर

ट्रिगर्ड इंसान यूट्‌यूब चैनल के 15.2 मिलियन सब्सक्राइवर हैं. निश्चय मल्हान दो यूट्‌यूब चैनल चलाते हैं, एक जिसमें रोस्ट किया जाता है और दूसरा ट्रिगर्ड लाइव इंसान है, जिसमें निश्चय गेमिंग करते हैं, इसपर सब्सक्रावर्स की संख्या 8.49 मिलियन है.

दिल्ली के रहने वाले हैं निश्चय मल्हान

निश्चय मल्हान दिल्ली में रहते हैं और इनके यूट्‌यूब चैनल को देश के 50 टाॅप चैनल में रैंकिंग मिली हुई है. निश्चय अपने चैनल पर रोस्टिंग, रिएक्शन और फनी वीडियो अपलोड करते हैं. निश्चय का निक नेम निश है और वे अभी सिर्फ 24 साल के है.

दो साल तक डिप्रेशन के शिकार रहे

निश्चय स्कूल के समय से ही काफी स्मार्ट थे और स्कूल में हमेशा टाॅप करते थे. लेकिन 10वीं के बाद वे अपने फिजिकल स्ट्रेंथ को लेकर डिप्रेशन में चले गये थे और लगभग दो साल तक वे परेशान रहें लेकिन उन्होंने वापसी की और आज उनके लाखों प्रशंसक हैं.

एक वीडियो पर आठ लाख की कमाई

निश्चय ने दिल्ली के एक इंजीनियरिंग काॅलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. filmysiyappa.com के अनुसार साल 2021 में इनका नेटवर्थ दो मिलियन डाॅलर था, भारतीय रुपये में यह 15-16 करोड़ रुपये थी. इन्हें एक वीडियो पर आठ लाख तक की कमाई होती है और सालाना आय तीन करोड़ रुपये है.

Also Read: Karnataka Hijab Row : हिजाब पर प्रतिबंध नहीं, लेकिन यह अनिवार्य भी नहीं, सरकार ने कोर्ट में कहा

Next Article

Exit mobile version