जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में NIA की कई जगह छापेमारी, एक स्थानीय पत्रकार गिरफ्तार

एनआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, जांच एजेंसी यह छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत कर रही है.

By Abhishek Anand | March 14, 2023 10:30 AM

श्रीनगर: एनआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, कई स्थानों में छापेमारी की गई है, अभी भी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी जारी है. वहीं छापेमारी के दौरान एक स्थानीय पत्रकार की भी गिरफ्तारी की सूचना है.


टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में छापेमारी 

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के कई स्थानों पर रिहायशी मकानों में छापेमारी की. उनके साथ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के कर्मी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी यह छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत कर रही है.

खबर की विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें ‘प्रभात खबर’ के साथ.