Navjot Kaur Sidhu Suspend: नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, 500 करोड़ रुपये वाले बयान पर बड़ी कार्रवाई

Navjot Kaur Sidhu: कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने यह कार्रवाई कौर के 500 करोड़ रुपये वाले बयान के बाद किया.

By ArbindKumar Mishra | December 8, 2025 7:34 PM

Navjot Kaur Sidhu: नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से सस्पेंड करने की घोषणा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई. जिसमें कहा गया, डॉ नवजोत कौर सिद्धू को तुरंत प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

क्या है मामला?

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है. नवजोत कौर ने शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो उनके पति सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे. पंजाब में 2027 में चुनाव होने हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को एक स्वर्णिम राज्य बना सकते हैं.

नवजोत कौर सिद्धू ने 500 करोड़ रुपये वाले बयान पर सफाई दी

नवजोत कौर सिद्धू ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये वाले बयान पर राजनीतिक विवाद खड़े होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. कौर ने एक्स पर रविवार शाम लिखा, मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को किस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा. जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं या नहीं, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के वास्ते किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है.

बीजेपी और आप ने कांग्रेस पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि इससे कांग्रेस की कार्यप्रणाली का घिनौना सच सामने आ गया है.