Watch Video: हिंदू प्रेमिका के सामने मुस्लिम प्रेमी ने दी जान, देखें वीडियो 

Watch Video: सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र में प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने उसके दुपट्टे से पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली. मौके पर युवती रोती मिली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की है.

By Aman Kumar Pandey | April 6, 2025 6:19 PM

Watch Video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंधों में अस्वीकार्यता और सामाजिक भेदभाव के चलते एक युवक ने अपनी जान दे दी. यह घटना कुरड़ीखेड़ा गांव के जंगल की है, जहां सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान समरेज पुत्र हमीद उर्फ भूरा (निवासी बारूगढ़) के रूप में की गई है.

शव के पास ही एक युवती रोती-बिलखती हालत में मिली, जो शव से लिपटकर रातभर वहीं बैठी रही. बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवक मुस्लिम समुदाय से जबकि युवती दलित समुदाय से थी. इसी कारण उनके परिवारों ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया.

हाल ही में युवती की सगाई किसी और जगह तय कर दी गई थी, जिससे युवक आहत था. घटना की रात समरेज ने युवती को घर से बाहर बुलाया और दोनों जंगल की ओर चले गए. वहीं पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद समरेज ने युवती के दुपट्टे से फंदा बनाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/AQPKPvXt797o0IECXJIDNQ1QMkhcfNYw8KLbwwxHBI-tnoWOYXL7eGjtRBY0jIblZKOHmdyQnD1x9GS4hYKyqwdp.mp4

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस (UP Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. साथ ही, युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग और आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. फिर भी, पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि सच्चाई पूरी तरह से सामने आ सके.

इसे भी पढ़ें: हे राम! प्रेमी ने चुराई गर्लफ्रेंड के पिता की अस्थियां, जानें क्यों?