Mumbai Rain : कैसे मनेगा दशहरा, महाराष्ट्र में 3 अक्टूबर तक बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी
Mumbai Rain : मुंबई में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी शहर में तेज बारिश और गरज-तूफान की संभावना है. इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मुंबई में रुक-रुक कर भारी बारिश देखने को मिली. बीएमसी ने शहर में इमरजेंसी रिएक्शन टीम को तैनात कर दिया.
Mumbai Rain : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अलर्ट वाले जोन में मुंबई भी शामिल है. यह लगातार तीसरे दिन है जब राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है. इससे हालात गंभीर बने हुए हैं. नासिक, पालघर, ठाणे, मुंबई सिटी, मुंबई सबअर्बन, रायगढ़ और पुणे में रेड अलर्ट जारी किया गया. इन इलाकों में बादल छाए रहने और बहुत तेज बारिश के साथ गरज-तूफान के अलावा तेज हवा चलने की संभावना है.
नंदुरबार, जळगांव, भंडारा, रत्नागिरी, सतारा और सिंधुदुर्ग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पूरे दिन बहुत तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है. गोंदिया, गड़चिरोली, नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा, यवतमाल, अमरावती, अकोला, बुलढाणा, जलना, औरंगाबाद, अहमदनगर, नांदेड, हिंगोली, परभनी, बीड़, लातूर, उस्मानाबाद, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में 3 अक्टूबर तक होगी बारिश
महाराष्ट्र के सभी जिलों में 3 अक्टूबर तक कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी IMD की जिला वार मौसम पूर्वानुमान में दी गई है. विशेष रूप से परभनी, हिंगोली, नांदेड, लातूर और कोल्हापुर की घाटियों में शुक्रवार तक तेज बारिश, गरज-तूफान और 40 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की संभावना है. स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना, दशहरा तक मौसम खराब
महाराष्ट्र में भारी बारिश से दो लोगों की मौत
मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण रविवार को 11,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि जयकवाड़ी बांध में और पानी आने की संभावना है. धाराशिव जिले में बारिश से जुड़े घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. इस क्षेत्र में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड़, लातूर, नांदेड़, हिंगोली और परभणी जिले शामिल हैं. लगातार बारिश और बढ़ते जलस्तर से स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत कार्य जारी हैं.
