मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर 40 से 50 मिनट तक रहा डाउन, उड़ानें प्रभावित, यात्रियों को भारी परेशानी

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर करीब 40 से 50 मिनट तक के लिए डाउन रहा. इस दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया, सर्वर डाउन होने की वजह से काफी भीड़ बढ़ गयी.

By ArbindKumar Mishra | December 1, 2022 7:00 PM

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब लंबे समय के लिए वहां का सर्वर डाउन हो गया. हालांकि कुछ देर बाद उसे बहाल कर लिया गया है.

40 से 50 मिनट तक डाउन रहा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर करीब 40 से 50 मिनट तक के लिए डाउन रहा. इस दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया, सर्वर डाउन होने की वजह से काफी भीड़ बढ़ गयी. हालांकि इस दौरान भीड़ को अच्छी तरह से कंट्रोल कर लिया गया. कोई भी अराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए मैनुअल पास जारी कर दिया गया था.

Also Read: एम्स-दिल्ली का सर्वर छठे दिन भी डाउन, हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगे 200 करोड़ रुपये

यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कुछ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआईजी श्रीकांत किशोर ने बताया, सर्वर डाउन होने की वजह से सभी काउंटरों में यात्रियों की लंबी कतार लग गयी थी.

सर्वर डाउन होने की वजह आयी सामने

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सर्वर डाउन होने की वजह सामने आ गयी है. बताया जा रहा है कि ऑप्टिक फाइबर केबल में खराबी आ जाने की वजह से सर्वर डाउन हुआ.

सर्वर डाउन होने की वजह से एयरलाइंस भी हुए प्रभावित

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सर्वर डाउन होने की वजह से एयरलाइंस भी प्रभावित हुए. विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया, सभी एयरलाइंस प्रभावित हुए हैं. इधर सर्वर डाउन होने से परेशान यात्रियों ने ट्वीट कर ताजा स्थिति के बारे में जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version