Mumbai Heavy Rain: मुंबई में बारिश से भारी तबाही, नांदेड में बुलाई गई सेना, स्कूल-कॉलेज बंद; रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

Mumbai Heavy Rain: मुंबई में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. सड़कें पूरी तरह से भर चुकी हैं. गाड़ियां कमर इतना पानी में चलने के लिए मजबूर हैं. कई इलाकों में आंधी-तूफान की वजह से पेड़ टूटकर गिर गए हैं. कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने 4 से 5 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. नांदेड में सेना को बुलाना पड़ा है.

By ArbindKumar Mishra | August 18, 2025 4:25 PM

Mumbai Heavy Rain: मुंबई में हो रही भारी बारिश पर मंत्री आशीष शेलार ने कहा, “मैंने सभी अतिरिक्त आयुक्तों और आपदा प्रबंधन प्रमुख से पूरी जानकारी ली है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार और मुंबई में आयुक्त के साथ चर्चा के बाद, सभी अधिकारियों को स्कूल गए सभी बच्चों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए सूचित कर दिया गया है. दोपहर के सत्र के लिए स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जहां भी जलभराव है, वहां पंप चालू कर दिए गए हैं और पानी कम करने और काम फिर से शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है.”

मुंबई में बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई में भारी बारिश पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, “राज्य में भारी बारिश हो रही है. कल दोपहर से बारिश हो रही है. 5-6 जिले ऐसे हैं जहां बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नांदेड़ में भारी बारिश हुई है और बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है. एसडीआरएफ की टीमें भी बुलाई गई हैं और प्रशासन इस पर काम कर रहा है… 4-5 लोग लापता हैं, लेकिन उनकी तलाश जारी है… हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी की गई है.”

नांदेड़ में 200 से अधिक लोग फंसे, सेना बुलाई गई

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भारी बारिश के बीच विभिन्न गांवों में 200 से अधिक लोग फंस गए हैं, जिसके बाद प्राधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों के लिए भारतीय सेना की मदद लेनी पड़ रही है. नांदेड़ के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले ने कहा कि जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी बुलाई है. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने रविवार को भारी बारिश के बीच मुखेड तालुका के रावणगांव और हसनाल गांवों में फंसे 21 लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि तालुका के रावणगांव, हसनाल, भासवाडी और भिंगोली गांवों में 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं.

महाराष्ट्र में 19 को हो सकती है अत्यधिक भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 19 और अगस्त को कोंकण और गोवा; मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य में 7 दिनों के दौरान, और अगले 2 दिनों के दौरान मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 22 अगस्त तक इस क्षेत्र में तेज सतही हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.