Heavy Rain Alert: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, भारी बारिश से तरबतर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, मौसम अपडेट

Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार से ही भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण एमपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | July 9, 2025 7:05 AM

Heavy Rain Alert: मध्य भारत में मानसून अपने पूरे जोर पर है. खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भयंकर बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश का तांडव है. सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट समेत कई और इलाकों में भयंकर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, लसवनी समेत कई और इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Heavy rain alert

बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के त्रिसीमा क्षेत्र में भारी बारिश हुई. बिलासपुर, राजनांदगांव, माना, नागपुर, अमरावती, गोंदिया, चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, पचमढ़ी, नौगांव, बैतूल और मलांजखंड इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 8 से 10 जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा मानसून भी अभी पूरी तरह एक्टिव है. इसके कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के मुताबिक 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आगामी 4 से 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

Heavy rain alert

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश की पट्टी धीरे-धीरे पश्चिम की ओर खिसकने लगेगी. 9 जुलाई को झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश जोरदार बारिश हो सकती है.

Heavy rain alert

11 जुलाई को विदर्भ और छत्तीसगढ़ से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. हालांकि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में इस दौरान जोरदार बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Heavy rain alert