MP By Election Dates: चुनी हुई सरकार को गिराने वालों को जनता देगी जवाब, कमलनाथ ने कही यह बात

MP By Election Dates By Election 2020 भोपाल : निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि उपचुनाव में प्रदेश की जनता लोकतंत्र की हत्या कर एक चुनी हुई सरकार गिराने वालों को कड़ा जवाब देगी. मध्य प्रदेश की ये विधानसभा सीटें विधायकों के दल-बदल के बाद खाली हुई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 4:35 PM

भोपाल : निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि उपचुनाव में प्रदेश की जनता लोकतंत्र की हत्या कर एक चुनी हुई सरकार गिराने वालों को कड़ा जवाब देगी. मध्य प्रदेश की ये विधानसभा सीटें विधायकों के दल-बदल के बाद खाली हुई हैं.

कमलनाथ ने इस बारे में हिन्दी में ट्वीट किया, ‘चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव की घोषणा का स्वागत. कांग्रेस इन उपचुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. हमने अभी तक 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये है, शेष नाम भी हम शीघ्र घोषित करेंगे.’

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस का परचम इन सीटों पर निश्चित लहरायेगा और हम भाजपा को इन सीटों पर परास्त करेंगे. यह उप चुनाव जनादेश का अपमान, संवैधानिक मूल्यों व लोकतंत्र की हत्या करने वालों को कड़े जवाब के रूप में होगा.’ कमलनाथ ने कहा, ‘मध्यप्रदेश की जनता एक लोकप्रिय, चुनी हुई, विकास की सोच वाली सरकार का सौदा कर गिराने वालों को इन चुनावों में कड़ा जवाब देगी.’

Also Read: By Election 2020 : 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को वोटिंग, 10 नवंबर को गिनती

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की है कि तीन और सात नवंबर को लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 56 सीटों के लिए उपचुनाव कराये जायेंगे. इन सीटों पर मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने बताया कि 54 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि सात नवंबर को बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर विधानसभा की दो सीटों के लिए मतदान कराया जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version