63 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, BJP नेता ने इन कांग्रेसी नेत्री से किया विवाह

MP BJP leader Deepak Joshi Marraige: 63 साल की उम्र में MP के BJP नेता दीपक जोशी ने दूसरी शादी की है. कांग्रेस की पूर्व महिला नेत्री से विवाह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सियासी हलकों में इसकी चर्चा खूब हो रही.

By Ayush Raj Dwivedi | December 21, 2025 10:13 AM

MP BJP leader Deepak Joshi Marraige: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी नेता दीपक जोशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 63 वर्षीय दीपक जोशी ने हाल ही में दूसरा विवाह किया है. उनकी शादी महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना (43) से हुई है. उम्र में करीब 20 साल के अंतर के बावजूद दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खास बात यह है कि इस विवाह पर बीजेपी और कांग्रेस—दोनों दलों के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं.

आर्य समाज मंदिर में हुई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक जोशी और पल्लवी राज सक्सेना ने 4 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में विवाह किया. शादी की तस्वीरें सबसे पहले पल्लवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं, जिन्हें बाद में हटा लिया गया. इसके बाद कांग्रेस नेता वृजेंद्र कुमार शुक्ला ने इन तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर कर दोनों को शुभकामनाएं दीं, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया.

चार शादियों की चर्चाएं और विवाद

दीपक जोशी को लेकर यह चर्चाएं भी सामने आ रही हैं कि उन्होंने इससे पहले दो और शादियां की थीं. शिखा और नम्रता नाम की महिलाओं ने खुद को उनकी पत्नी बताते हुए दावे किए हैं, जिनमें से एक मामला अदालत में विचाराधीन बताया जा रहा है. वहीं नम्रता का कहना है कि वह दीपक जोशी की पत्नी हैं और उनके साथ ही रहती हैं.

उल्लेखनीय है कि दीपक जोशी की पहली पत्नी विजया जोशी का वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के दौरान निधन हो गया था. इन सभी दावों पर दीपक जोशी ने सफाई देते हुए कहा है कि यदि वे किसी भी तरह दोषी पाए जाते हैं तो भारतीय कानून अपना काम करेगा, और यदि वे निर्दोष हैं तो सच्चाई सामने आएगी.

कौन हैं दीपक जोशी

दीपक जोशी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रहे स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र हैं. छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे जोशी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे बागली और हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके हैं और वर्ष 2013 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया था.