Most Lowest AQI In India: दिल्ली जहरीली, यहां हवा अमृत समान! AQI सिर्फ 10 दर्ज, नाम जानकर उड़ जाएगा होश
Most Low AQI In India: दिल्ली-NCR में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. लेकिन यह जानकर हैरान हो जाएंगे शिलॉन्ग और दमोह में हवा सबसे साफ है. CAQM ने स्कूलों में आउटडोर खेल गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश दिए.
Most Low AQI In India: उत्तर भारत के बड़े शहरों में दिल्ली-NCR समेत कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब बनी हुई है, लेकिन देश में कुछ ऐसे शहर भी हैं जहां की हवा बेहद साफ और ताजी है. देश के पूर्वोतर राज्यों में आज भी हवाओं में प्रदूषण का स्तर बहुत ही कम है.
शिलॉन्ग और मिजोरम में साफ हवा
पूर्वोत्तर की पहाड़ियों में बसे मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में सुबह 9 बजे AQI मात्र 10 दर्ज किया गया, जो इसे देश के सबसे साफ हवा वाले शहरों में शामिल करता है. वहीं, मिजोरम की राजधानी आईजोल में AQI 38 और त्रिपुरा के अगरतला में AQI 72 रिकॉर्ड किया गया.
मध्य प्रदेश ने भी किया कमाल
सिर्फ पहाड़ी राज्य ही नहीं, मध्य प्रदेश के दमोह शहर में सुबह 9 बजे AQI 35 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह भी देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में शामिल हो गया.
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल
वहीं, राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर (Severe) श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है:
- अलीपुर: AQI 376
- आनंद विहार: AQI 401
- बवाना: AQI 408
- बुराड़ी: AQI 372
- DTU दिल्ली: AQI 426
- IGI एयरपोर्ट: AQI 389
- वजीरपुर: AQI 423
- लोधी रोड: AQI 342
CAQM ने जारी किए सख्त निर्देश
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने दिल्ली-NCR के सभी स्कूलों में आउटडोर खेल गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए हैं. आयोग ने चेतावनी दी कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मौजूदा प्रदूषण स्तर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान एक या दो बार भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे समुद्री और तटीय क्षेत्रों में सतर्कता आवश्यक है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लोगों को सामान्य मौसम के अनुसार आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
