संसद बाधित होने पर विपक्ष पर बिफरे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- नए कृषि कानूनों में कुछ काला नहीं

Monsoon Session मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित होने लगी है. मंगलवार को भी विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित कर दी गई. इसी के मद्देनजर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 5:29 PM

Monsoon Session Of Parliament संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों के लगातार के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही (Proceedings Of Parliament) लगातार बाधित होने लगी है. मंगलवार को भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित कर दी गई. इसी के मद्देनजर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने विपक्ष पर निशाना साधा है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा में आज कृषि पर चर्चा शुरू ही हुई थी, लेकिन कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP) का जो अलोकतांत्रिक रवैया रहा, उसकी मैं भर्त्सना करता हूं. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2014 के बाद लगातार जो प्रयत्न किए हैं, उससे लगातार कृषि का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से भारत सरकार कह रही है कि हम कृषि से संबंधित किसी भी विषय पर विस्तृत चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि कृषि पर चर्चा की मांग को आज राज्यसभा में स्वीकार कर लिया गया. हालांकि, जैसे ही चर्चा शुरू हुई विपक्षी सदस्यों ने अलोकतांत्रिक रवैया अपनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात को पचा नहीं पा रही है कि नई सरकार की नीतियों से किसान समृद्ध हो रहे हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस और टीएमसी के रवैये ने लोकतंत्र को एक बड़ा झटका दिया है और यह साबित करता है कि नए कृषि कानूनों में कुछ भी काला नहीं है. उन्होंने कहा कि काला सिर्फ विपक्षी नेताओं के कपड़ों में देखा जा सकता है. बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंका ग्रेनेड, हमले में 5 नागरिक घायल

Next Article

Exit mobile version