Monsoon Session of Parliament : संसद में हंगामे के कारण 33 करोड़ बर्बाद,पीएम मोदी बरस चुके हैं कांग्रेस पर

Monsoon Session of Parliament : संसद का मॉनसून सत्र जारी है जिसमें विपक्ष लगातार हावी है. विपक्ष जासूसी मामले और किसानों के मुद्दे पर रोज हंगामा कर रहा है. parliament session,monsoon session of parliament, monsoon session,pegasus spy scandal,pegasus espionage case,modi government,congress,parliament

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 8:07 AM

Monsoon Session of Parliament : संसद का मॉनसून सत्र जारी है जिसमें विपक्ष लगातार हावी है. विपक्ष जासूसी मामले और किसानों के मुद्दे पर रोज हंगामा कर रहा है. सरकारी सूत्रों के अनुसार अबतक संसद की कार्यवाही निर्धारित समय का 17 प्रतिशत ही चली है जिसकी वजह से 133 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों लेकर पिछले कई दिने से संसद में चल रहे गतिरोध बीच सरकारी सूत्रों ने कहा है कि अब तक संसद की कार्यवाही कुल निर्धारित 107 घंटे में से सिर्फ 18 घंटे ही चल पाई तथा इस व्यवधान से करदाताओं के 133 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

सूत्रों ने बताया कि 19 जुलाई से आरंभ हुए संसद के मानसून सत्र में अब तक करीब 89 घंटे हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलना है. आधिकारिक सूत्रों की ओर से साझा किए गए विवरण के अनुसार, राज्यसभा की कार्यवाही तय समय का सिर्फ करीब 21 प्रतिशत ही चल सकी तो लोकसभा की कार्यवाही तय समय का 13 प्रतिशत ही चल पाई.

उन्होंने कहा कि लोकसभा को 54 घंटों में से सात घंटे से भी कम चलने दिया गया. राज्ययभा को 53 घंटों की अवधि में से 11 घंटे ही चलने दिया गया है. संसद अब तक 107 घंटे के निर्धारित समय में से सिर्फ 18 घंटे (16.8 प्रतिशत) ही चल पाई है. सूत्रों ने यह भी बताया कि इस व्यवधान से सरकारी खजाने को 133 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है. पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. उन्नीस जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही लगभग बाधित रही है.

विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है.

Also Read: देश में तीन तलाक के मामलों में आई है कमी, केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा-मुस्लिम महिलाओं को मिला संवैधानिक अधिकार

यहां चर्चा कर दें कि सरकारी सूत्रों के हवाले से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले संसद के बाधित होने पर प्रधानमंत्री मोदी अपनी नाराजगी जता चुके हैं. बीते दिनों पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना पर जब बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया और दूसरे दलों को भी इसमें आने से रोका, कांग्रेस संसद नहीं चलने देना चाहती है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version