वक्फ, UCC से लेकर मंदिर-मस्जिद तक… मोहन भागवत और मुस्लिम विद्वानों की बैठक में हुई चर्चा
Mohan Bhagwat Meets Muslim Clerics: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और विद्वानों के साथ बैठक की, जिसमें वक्फ, समान नागरिक संहिता और मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में हिंदू-मुस्लिम संवाद को आगे बढ़ाने और सामाजिक समन्वय मजबूत करने पर सहमति बनी.
Mohan Bhagwat Meets Muslim Clerics: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के इमामों और धार्मिक विद्वानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. हरियाणा भवन में आयोजित इस संवाद में दोनों पक्षों ने हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच निरंतर संवाद बनाए रखने पर सहमति जताई.
RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे शामिल
बैठक का आयोजन ‘ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन’ के प्रमुख मौलाना उमेर अहमद इलियासी ने किया था. इसमें RSS की ओर से मोहन भागवत के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल और इंद्रेश कुमार सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं मुस्लिम समुदाय की ओर से लगभग 60 इमाम, मुफ्ती और मदरसों के प्रमुख शामिल हुए.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
करीब साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में वक्फ, समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) और मुस्लिम समुदाय से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. सकारात्मक माहौल में हुई चर्चा में तय किया गया कि मंदिर-मस्जिद, इमाम-पुजारी, गुरुकुल-मदरसे जैसे धार्मिक और शैक्षणिक केंद्रों के बीच भी संवाद शुरू किया जाएगा.
मौलाना इलियासी ने कही ये बात
RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बैठक को सकारात्मक बताया और कहा कि यह समाज के सभी वर्गों से संवाद की निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशहित में एकजुट होकर कार्य करना है. मौलाना इलियासी ने कहा कि संवाद ही हर समस्या का समाधान है. इससे गलतफहमियां दूर होती हैं. नफरत कम होती है और भरोसा मजबूत होता है.
संवाद को लाया जाए जमीनी स्तर तक
बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि धार्मिक स्थलों और स्थानीय स्तर के धार्मिक नेताओं के माध्यम से संवाद को जमीनी स्तर तक ले जाया जाए, जिससे सांप्रदायिक समन्वय और सहयोग को बढ़ावा मिल सके.
