Modi Cabinet: नये साल में मोदी कैबिनेट में बदलाव की तैयारी, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. संभावना जतायी जा रही है कि मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कुछ सांसदों को जगह मिल सकती है. मोदी अपने कैबिनेट में नॉन परफॉर्मिंग मंत्रियों को बाहर का रास्त दिखा सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | December 31, 2022 11:55 AM

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में नये साल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. खबर है कि खरमास समाप्त होते ही मोदी कैबिनेट में बदलाव हो सकता है. बजट सत्र से पहले मोदी कैबिनेट में विस्तार हो सकता है.

मोदी कैबिनेट में कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

ऐसी खबर आ रही है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. संभावना जतायी जा रही है कि मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कुछ सांसदों को जगह मिल सकती है. मोदी अपने कैबिनेट में नॉन परफॉर्मिंग मंत्रियों को बाहर का रास्त दिखा सकते हैं.

बीजेपी संगठन में भी बदलाव के संकेत

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बदलाव के अलावा खबर है कि बीजेपी पार्टी संगठन में भी भारी फेरबदल हो सकता है. दरअसल नये साल की शुरुआत में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से की बात, एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुआ टीम इंडिया का यह क्रिकेटर

20 जनवरी को जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा पूरा

बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. दरअसल नड्डा को 20 जनवरी 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानें क्या-क्या है सुविधा

2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी में हो सकता है बड़ा फेरबदल

मोदी कैबिनेट और बीजेपी संगठन में फेरबदल 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किये जाने की संभावना है. 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

जुलाई में हुई थी 12 मंत्रियों की छुट्टी

साल 2022 में मोदी कैबिनेट में विस्तार किया गया था. जिसमें 12 मंत्रियों की छुट्टी हो गयी थी. अब कैबिनेट में जो फेर बदल किया जाएगा. उसमें 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी नजर आयेगी.

Next Article

Exit mobile version