चीन में मिला अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक, भारतीय सेना ने कहा- जल्द होगी भारत वापसी

अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक मिराम तरोन का पता चल गया है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने मिराम तरोन को ढूंढ लिया है. अब उसके भारत वापसी की तौयारी हो रही है. भारतीय सेना ने ने चीनी आर्मी से उसे तलाश कर वापस करने की बात कही थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2022 1:41 PM

अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक मिराम तरोन का पता चल गया है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने मिराम तरोन को ढूंढ लिया है. अब उसके भारत वापसी की तौयारी हो रही है. गौरततलब है कि युवक के लापता होने के बाद भारतीय सेना ने ने चीनी आर्मी से उसे तलाश कर वापस करने की बात कही थी. इसी कड़ी में रविवार को भारतीय सेना जानकारी देते हुए कहा कि, लापता युवक का पीएलए ने पता लगा लिया है.

गौरतलब है कि, खबर मिली थी कि चीन की पीएलए ने भारतीय क्षेत्र के अंदर से अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले से 17 वर्षीय मिराम तरोन का अपहरण कर लिया. इसको लेकर सांसद तापिर गाओ ने जल्द ढूंढने की अपील की थी. जिसके बाद से ही लापता युवक को तलाश करने की कवायद तेज हो गई थी.

इसी कड़ी में भारतीय सेना ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से संपर्क किया था. और चीनी सेना से लापता मिराम तरोन का पता लगाने को कहा था. साथ ही प्रोटोकॉल के तहत उसे वापस करने की अपील भी की थी. इसी सिलसिले में भारतीय सेना की और से बयान आया है कि, चीनी सेना की ओर से कहा गया है कि मिराम तरोन का पता चल गया है. अब प्रोटोकॉल के तहत उसे वापस कर दिया जाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version