महबूबा मुफ्ती ने बुलडोजर और अनुच्छेद 370 पर भाजपा को आड़े हाथ लिया

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि मुल्क में कोई कानून नहीं है. जिसको जो मन करता है, वो बुलडोजर लेकर किसी का मकान और दुकान आदि गिरा देता है. उन्होंने कहा कि जेल में भी उन्हीं लोगों को डाल दिया जाता है, जिनके मकान तोड़े जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2022 3:59 PM

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के मुद्दे पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की चीफ महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. लोगों के मकान और दुकान तोड़े जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर हमला बोला.

मुल्क में कोई कानून नहीं- महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि मुल्क में कोई कानून नहीं है. जिसको जो मन करता है, वो बुलडोजर लेकर किसी का मकान और दुकान आदि गिरा देता है. उन्होंने कहा कि जेल में भी उन्हीं लोगों को डाल दिया जाता है, जिनके मकान तोड़े जाते हैं.

मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी

पीडीपी (Peoples Democratic Party) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोजर लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है, बल्कि उनके रोजगार भी छीन रही है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के मसले को मोदी सरकार ने और जटिल बना दिया, महबूबा मुफ्ती का केंद्र सरकार पर आरोप

अनुच्छेद 370 को गैरकानूनी तरीके से खत्म किया गया

अनुच्छेद 370 हटाने (Abbrogation of Article 370) के मामले को भी महबूबा मुफ्ती ने गैरकानूनी करार दिया. कहा कि इतने गंभीर मामले को गैरकानूनी तरीके से खत्म किया गया है. मैं उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगायेगी.

अनुच्छेद 370 हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में

बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए भी तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाई करेगी.

Also Read: Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती का फिर जागा Pak प्रेम, बोलीं- हम चाहेंगे, पाकिस्तान भी बने स्थिर देश

Next Article

Exit mobile version