Meerut Toll Plaza Incident: टोल कर्मचारी को सेना के जवानों को पीटना पड़ा भारी, NHAI ने ठोंका 20 लाख का जुर्माना

Meerut Toll Plaza Incident: मेरठ जिले में ड्यूटी पर जा रहे सेना के एक जवान से टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस घटना पर NHAI ने एक्शन लिया है और टोल कलेक्शन एजेंसी पर भारी जुर्माना ठोका है.

By ArbindKumar Mishra | August 18, 2025 8:31 PM

Meerut Toll Plaza Incident: NHAI ने 17 अगस्त 2025 को NH-709A के मेरठ-करनाल खंड पर भूनी टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मचारियों द्वारा सेना के जवानों के साथ मारपीट की घटना पर कड़ी कार्रवाई की है. एनएचएआई ने टोल संग्रहकर्ता एजेंसी, धर्म सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही टोल प्लाजा की बोलियों में भविष्य में भाग लेने से टोल संग्रहकर्ता फर्म की सेवा समाप्त करने और उसे प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा- एनएचएआई टोल प्लाजा कर्मचारियों के इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सेना के जवान के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सेना के जवान के साथ मारपीट करने वाले टोल प्लाजा के 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

क्या है मामला?

घटना रविवार को सरूरपुर इलाके के भूनी टोल प्लाजा पर उस वक्त हुई, जब गोटका गांव के निवासी कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार थी और जल्दी निकलने को लेकर कपिल की टोलकर्मियों से कहासुनी हो गयी. उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर टोलकर्मियों ने कपिल से मारपीट शुरू कर दी. मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सेना के जवान के भाई ने घटना के बारे में जानकारी दी

भारतीय सेना के जवान कपिल सिंह, जिन पर हमला हुआ था, के भाई प्रदीप ने कहा, “जब हम भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो वहां झगड़ा हो रहा था और मेरे भाई ने अनुरोध किया कि उसे जाने दिया जाए क्योंकि उसे फ्लाइट पकड़नी थी. इस पर टोल कर्मचारियों ने उसका आईडी कार्ड छीन लिया और उसके हाथ एक खंभे से बांध दिए और उसकी पिटाई की. उन्होंने मेरे भाई को डंडों से पीटा. 10-12 लोगों ने उसे पीटा.