Meerut Murder: सौरभ का सिर लेकर कहां गई मुस्कान? रोंगटे खड़े कर देगी रिपोर्ट

Meerut Murder: मेरठ मर्डर केस में लगातार खुलासे हो रहे हैं. एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हत्यारिन ने सौरभ के सिर और दोनों हाथों को काट दिया.

By Ayush Raj Dwivedi | March 21, 2025 11:21 PM

Meerut Murder: यूपी के मेरठ हत्याकांड मामले में की खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड ने सबका दिल दहला दिया है और इसके तरीके जानकार आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मुसकन्ने पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है.

आरोपी ने पहले सौरभ की हत्या की बाद में उसके शव के टुकड़े करके पोलोथीन में करके फेक दिया. बाद में एक ड्रम खरीद कर उसमें रखकर उसके ऊपर सीमेंट से सीट कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार सौरभ और मुस्कान में उसके बॉयफ्रेंड साहिल को लेकर विवाद हुआ था. सौरभ की मां ने दावा किया है कि उसके बेटे को तंत्र मंत्र से मार डाला है.

व्हाट्सएप चैट हो रहा वायरल

हिमाचल प्रदेश में घूमने गए साहिल और मुस्कान से जुड़े एक नए खुलासे ने सौरभ हत्याकांड की जांच को और पेचीदा बना दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मार्च को मुस्कान ने होटल में साहिल का जन्मदिन मनाया था. कैब ड्राइवर के मुताबिक, मुस्कान ने उससे केक ऑर्डर करवाया और इस बात को गुप्त रखने के लिए भी कहा था.

जेल में पूरी रात रोती रही मुस्कान

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, ‘‘मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया. मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, वहीं साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान ने किसी से बातचीत नहीं की. उसने दिया गया खाना भी नहीं खाया.’’ न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जेल सूत्रों के हवाले से बताया कि मुस्कान रात भर रोती रही, लेकिन जेल अधीक्षक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें.. मुस्कान ने की गजब की बेवफाई, कत्ल के बाद खेली होली, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें.. सड़क किनारे एक लड़की ने की ऐसी हरकत, उठा ले गई पुलिस, वीडियो हुआ वायरल