Manipur Violence : मणिपुर में फिर क्यों भड़की हिंसा? गाड़ियों में आग लगाने लगे प्रदर्शनकारी, एक की मौत
Manipur violence : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हिंसा फिर फैल गई. इसमें एक की जान गई. जानें आखिर क्यों फिर फैली हिंसा?
Manipur violence : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शनिवार को हिंसा का ताजा दौर शुरू हो गया. इसमें क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कुकी आंदोलनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई जिससे एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. झड़प में 40 से अधिक लोग घायल हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य भर में मुक्त आवाजाही की अनुमति देने के निर्देश का विरोध ये कर रहे हैं. कुकी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने के बाद झड़पें शुरू हो गईं.
अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान
एक बयान में कहा गया कि हिंसा और विरोध के बीच कुकी जो काउंसिल ने शनिवार मध्यरात्रि से सभी कुकी क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है. इसमें कहा गया है, “केंद्र सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह आगे की अशांति को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा की रक्षा के लिए मुद्दों का समाधान करे. कुकी जो काउंसिल सरकार से आग्रह करती है कि वह हिंसक टकराव को और बढ़ने से रोकने के लिए अपने रुख पर फिर से विचार करे.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
कुकी जो समूह ने आगे कहा कि वह बफर जोन में मीतेई लोगों की मुक्त आवाजाही की गारंटी नहीं दे सकता. किसी भी घटना की जिम्मेदारी नहीं ले सकता.
मणिपुर हिंसा में एक की मौत
कुकी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय लालगौथांग सिंगसिट के रूप में हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे गोली लगी थी. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़े जाने के बाद स्थिति तब और खराब हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी. राज्राानी इम्फाल से सेनापति जा रही राज्य परिवहन की बस को रोकने की कोशिश की.
