Manipur Violence : पीएम मोदी के दौरे के अगले ही दिन मणिपुर में हिंसा, भीड़ ने थाने पर किया पथराव

Manipur Violence : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर फाड़ने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिये जाने पर चूड़ाचांदपुर में लोगों ने प्रदर्शन किया. मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ.

By Amitabh Kumar | September 15, 2025 7:30 AM

Manipur Violence : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद मणिपुर में फिर विरोध प्रदर्शन होने लगे. जानकारी के अनुसार, मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के सिलसिले में लगाए गए बैनर और ‘कटआउट’ को फाड़ने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिये जाने के विरोध में भीड़ की सुरक्षा बलों के साथ रविवार को झड़प हो गई.

कई बैनर और कटआउट 11 सितंबर की रात फाड़ दिए गए

पियरसनमुन और फाइलिएन बाजार में लगे कई बैनर और कटआउट 11 सितंबर की रात फाड़ दिए गए. इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया था. हालांकि पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया जबकि दो युवकों को हिरासत में ही रखा गया. भीड़ ने उन्हें तत्काल रिहा किए जाने की मांग करते हुए चूड़ाचांदपुर पुलिस थाने के पास प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया.

दोनों युवकों को रिहा करने के बाद स्थिति हुई सामान्य

पुलिस द्वारा दोनों युवकों को रिहा करने के बाद स्थिति सामान्य हुई. पुलिस ने पहले दावा किया था कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों लोगों को प्रदर्शनकारियों के दावे के विपरीत अचानक हिरासत में नहीं लिया गया, बल्कि उन्हें तोड़फोड़ के स्थल से पूछताछ के लिए ले जाया गया था.’’

यह भी पढ़ें : PM Modi Manipur Visit : कुकी और मैतई समुदाय पास आएंगे धीरे-धीरे, पीएम मोदी के दौरे से बढ़ा विश्वास

मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मेइती समुदाय के लोगों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद मोदी ने शनिवार को पहली बार राज्य का दौरा किया. उन्होंने चूड़ाचांदपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य को ‘शांति का प्रतीक’ बनाने का वादा किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिना शांति के प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है.