Mandi Heavy Rain: मंडी में बारिश का तांड़व, रेस्क्यू ऑपरेशन में डटी SDRF की टीम
Mandi Heavy Rain: मंडी में बादल फटने से प्रभावित हुए क्षेत्रों में जरूरी सहायता पहुंचाया जा रहा है. सेराज वैली के इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. SDRF की टीम मदद पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
Mandi Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश भारी बारिश से हुई तबाही से जूझ रहा है. मंडी में पिछले 48 घंटे से बादल फटने और बाढ़ का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश में कई लोगों की जान चली गई है जबकि काफी लोग लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जिसमें 300 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. मंडी के सेराज वैली में NDRF और SDRF की टीम अपने पूरे सामर्थ्य से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने में लगी हुई है. टीम इलाके में सभी जरूरी सहायता पहुंचा रही है.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | SDRF team provide critical aid in the cloudburst-affected area of Seraj Valley.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
(Source: SDRF) pic.twitter.com/HO40W9haSx
केवल आवश्यक यात्रा करने की सलाह
मौसम विभाग ने मंडी में रेड अलर्ट जारी किया है और 6 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. इलाके में बाढ़ की चेतावनी अभी भी जारी है और लोगों को बाढ़ से ग्रसित जिलों में केवल आवश्यक यात्रा करने की सलाह दी गई है.
