ममता बनर्जी का ऐलान- गंगासागर मेला 2022 के लिए चलेंगी 2750 बसें, 1050 CCTV और 20 ड्रोन से होगी मेला की निगरानी

Gangasagar Mela 2022: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक-मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठायें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 11:11 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेला 2022 (Gangasagar Mela 2022) को इको-फ्रेंडली (Eco Friendly) और प्लास्टिक-मुक्त (Plastic Free) बनाने पर जोर दिया. राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभागार में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक-मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठायें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर सरकार की तरफ से जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गंगासागर मेले का आयोजन किया जायेगा. गंगासागर में 600 बेडों की सुविधा वाला अस्पताल खोला गया है.

इसके अलावा 6 वेलनेस सेंटर, 8 सेफ होम व 11 कोरेंटिन सेंटर व 5 आइसोलेशन सेंटर भी बनाये गये हैं. गंगासागर में प्रवेश करने वाले 13 स्थानों पर आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की व्यवस्था की जायेगी. तीर्थयात्रियों में मास्क व सैनिटाइजर (Sanitizer) वितरित किये जायेंगे. हर वर्ष की भांति इस बार भी तीर्थयात्रियों के लिए पांच लाख रुपये का जीवन बीमा भी होगा.

Also Read: मकर संक्रांति पर 5 लाख से अधिक लोगों ने सागर में लगायी डुबकी, 54,000 ने किया ई-स्नान, 5 कोरोना संक्रमित मिले
1050 सीसीटीवी, 20 ड्रोन से होगी मेला की निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर में पुण्यार्थियों को ले जाने व वापस लाने के लिए 2,250 सरकारी व 500 निजी बसों की व्यवस्था की जायेगी. 100 वेसेल भी चलाए जायेंगे. 17 जेटी से वेसेल आवागमन करेंगे. गंगासागर में 1,050 सीसीटीवी (CCTV) लगाये जायेंगे. वहीं, आसमान से 20 ड्रोन (Drones) भी निगरानी करेंगे. 10 अस्थायी फायर सर्विस स्टेशन (Fire Service Station) खोले जा रहे हैं, जहां 25 दमकल वाहन मौजूद रहेंगे.

श्रद्धालुओं के लिए 10 हजार से अधिक शौचालय की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (WB CM Mamata Banerjee) ने कहा कि गंगासागर में तीर्थयात्रियों के लिए 10,000 से अधिक शौचालयों की व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद रेलवे के प्रतिनिधियों से गंगासागर के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया.

70 अतिरिक्त ट्रेनें चलायेगा रेलवे

रेलवे (Indian Railways) के प्रतिनिधियों की तरफ से कहा गया कि गंगासागर मेले के दौरान छह दिन 70 अतिरिक्त ट्रेनें (Trains) चलायी जायेंगी. इस बार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हिंदी में ज्यादा से ज्यादा बैनर-होर्डिंग्स लगाने पर भी खास जोर दिया जायेगा.

बैठक के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के जिलाधिकारी पी उल्गानाथन ने बताया कि मूड़ी गंगा नदी की ड्रेजिंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है. इस बार मूड़ी गंगा नदी में 20-22 घंटे वेसेल चलाये जा सकेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने गंगासागर में सुरक्षा के लिए आइपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करने का निर्देश दिया, जो पूरी सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रखेगी.

आज कपिलमुनि मंदिर में पूजा करेंगी मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह मंगलवार को गंगासागर पहुंच रही हैं और शाम चार बजे वह कपिलमुनि मंदिर (Kapil Muni Temple) में पूजा-अर्चना करेंगी. इसके अगले दिन बुधवार को वह दक्षिण 24 परगना (South 24 Pargana) जिले को लेकर प्रशासनिक बैठक भी करेंगी, जिसमें जिले में चल रही परियोजनाओं पर हुए कार्य की समीक्षा की जायेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version