Mall Shut Down : दिल्ली के तीन बड़े मॉल के 70% टॉयलेट में पानी नहीं, रेस्टोरेंट्स में नहीं धुल पा रहा बर्तन

Mall Shut Down : दक्षिण दिल्ली के तीन प्रमुख मॉल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और एम्बियंस मॉल गंभीर जल संकट के कारण बंद होने की कगार पर हैं. पानी की कमी से मॉल को चलाने में दिक्कत आ रही है.

By Amitabh Kumar | October 13, 2025 10:22 AM

Mall Shut Down : दक्षिण दिल्ली के तीन मशहूर और लग्जरी मॉल (डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और एम्बियंस मॉल, वसंत कुंज) गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं. इस वजह से इनको चलाने में काफी परेशानी हो रही है. देश की राजधानी में यह पहली बार हो रहा है जब इतने बड़े शॉपिंग हब पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं. यहां सेलिब्रिटी, विदेशी पर्यटक और महंगे ब्रांडों के ग्राहक पहुंचते हैं. पानी की सप्लाई ठप होने के कारण मॉल मैनेजमेंट को अस्थायी रूप से संचालन बंद करने पर विचार करना पड़ रहा है. इस खबर को indiatoday.in ने प्रकाशित की है जिसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है.

70% टॉयलेट बंद, रेस्टोरेंट्स चल रहे हैं पानी के बिना

तीनों मॉल के मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति कई दिनों से बाधित है, जिससे मॉल के टैंक लगभग खाली हो गए हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लगभग 70% टॉयलेट बंद हो गए हैं और रेस्टोरेंट्स को साफ सफाई करने में दिक्कत आ रही है. यह जल संकट मॉल के संचालन और आने वाले लोगों को प्रभावित कर रहा है.

बर्तन धोने से लेकर ग्राहकों को पानी परोसने तक, कई रेस्टोरेंट्स को अपनी सेवाएं कम करने या अस्थायी रूप से बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है. एक मॉल के रेस्टोरेंट ऑपरेटर ने कहा, “हमारे पास सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है. ऐसी स्थिति में ग्राहकों को ठीक से सेवा देना संभव नहीं है.”

तो क्या मॉल हो जाएंगे बंद?

मॉल प्रबंधन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर अगले दो-तीन दिन में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो उन्हें संचालन बंद करना पड़ सकता है. इस कदम का बहुत बुरा प्रभाव नजर आ सकता है, जिससे लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित होगा. यही नहीं हजारों नौकरियां संकट में पड़ सकती हैं. पानी की गंभीर कमी ने मॉल को चलाने और आर्थिक स्थिरता दोनों पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.